नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अस्पताल देश की बेहतर हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रतिबिंब है। इस सेंटर से पंजाब और हरियाणा के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा। उद्घाटन मौके पर पंजाबी के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। पीएम ने कैंसर पीड़ितों को कहा कि मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं। कैंसर का इलाज संभव है। इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। इस लड़ाई में जो भी मदद चाहिए, वह केंद्र सरकार आज उपलब्ध करा रही है। इसी साल 5 जनवरी को फिरोजपुर में हुई सुरक्षा चूक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला पंजाब दौरा था। जिसके लिए पंजाब पुलिस ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। हालांकि सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि देश में हेल्थकेयर के ऐसे सिस्टम की जरूरत थी, जो गरीब से गरीब व्यक्ति की चिंता करे। अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चारदीवारी बनाना नहीं है। हेल्थकेयर केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हेल्थ सेक्टर में जितना काम 7-8 साल में हुआ, उतना पिछले 70 साल में भी नहीं हुआ। 2014 से पहले 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे। बीते 8 सालों में 200 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। पीएम ने कहा कि 6 मोर्चों पर केंद्र रिकॉर्ड निवेश कर रहा है।
Deewan Singh
Editor