हरिद्वार जिले के लक्सर में आपसी रंजिश में हाथापाई और तमंचे से फायर झोंकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते तीन युवकों ने खेत पर गए ग्रामीण के साथ हाथापाई करते हुए उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. ग्रामीण ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी अमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सौंपरी गांव निवासी प्रिंस व मोंटी आदि उनसे रंजिश रखते हैं। उसके पिता संजीव कुमार बीते सायं अपने खेत पर गए थे। आरोप है कि वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रिंस व मोंटी तथा एक अन्य अज्ञात युवक ने उसके पिता को पकड़कर उनके साथ हाथापाई कर दी और जान से मारने की नियत से उसके पिता पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें उसके पिता बाल बाल बच गए किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई. कहा कि फायरिंग झोंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अमित कुमार ने कहा कि घटना के बाद परिजन खौफ में हैं.पुलिस ने आरोपी दो सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Deewan Singh
Editor