अहमदाबाद। गुजरात के आणंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम पसरा है। जानकारी के अनुसार जिले के सोजित्रा के पास एक कार ने ऑटो रिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी। कार चला रहा शख्स कांग्रेस विधायक पूनम परमार का दामाद बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के दामाद पर हिट एंड रन का केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि ऑटो में 4 और बाइक पर दो लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। ऑटो में सवार चार लोगों में तीन एक ही परिवार के थे। इनमें मां समेत दो बेटियां थीं, जो कि राखी बांधने के बाद लौट रही थीं। पीड़ितों में एक परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जिनमें एक महिला वीना विपुल मिस्त्री और उनकी दो नाबालिग बेटियां जिया और जानवी शामिल हैं, जो ऑटो रिक्शा में सवार थीं। घटना में रिक्शा चालक यासीन मोहम्मद वोहरा की भी मौत हो गई। बाइक पर योगेश राजेश ऑड और संदीप ठाकोर ऑड थे, जिनकी भी सोजित्रा में दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
Deewan Singh
Editor