थाईलैंड में गुरुवार को हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में 34 मौतें हुई हैं, इनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं। फायरिंग उत्तरी प्रांत के नॉन्गबुआ लम्फू में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पूर्व पुलिस अफसर पन्या कामराब (34) था। ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद कामराब ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला। पुलिस ने बताया कि हमलावर से सबसे पहले चाइल्ड केयर सेंटर के स्टाफ के 5 लोगों को मारा। इनमें 8 महीने की प्रगनेंट टीचर भी शामिल है। जब फायरिंग शुरू हुई तो लोगों को लगा कि कहीं पटाखे चल रहे हैं। फायरिंग के दौरान ही थाईलैंड पुलिस ने यह फोटो जारी किया। इसमें पन्या कामराब को मोस्ट वांटेड बताया गया है।
Another Mass shooting Video From #Thailand , Child Care Centre , At least 38 people killed in #Shooting #Thailand #Thailand #กราดยิงหนองบัวลำภู #Thailand #Thailand #กราดยิง #กราดยิงหนองบัวลำภู #Firing #Shotout pic.twitter.com/C0hl1kZg0H
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) October 6, 2022
Prime Minister General Prayut Chan-ocha ordered a manhunt for the shooter who is still at run. #Thailand #กราดยิงหนองบัวลำภู #Thailand #Thailand #กราดยิง #กราดยิงหนองบัวลำภู #Firing #Shotout pic.twitter.com/gb2aISenSw
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) October 6, 2022