उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालक के साथ जीआरपी पुलिस कर्मियों ने जमकर मारपीट की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिखा कि कैसे पुलिसकर्मी एक ऑटो चालक को पीट रहे हैं। उसकी पत्नी और मां बचाने आ रही हैं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की जा रही है। ऑटो चालक की पत्नी ने बताया कि उसका पति रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एक होटल में यात्री लेने गया था। यहां उसका होटल कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले होटल वालों ने उसके पति को पीटा, फिर उन्होंने फोन करके जीआरपी के जवानों को बुला लिया। उन जवानों ने भी ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा। जब वह अपने पति का बचाव करने गई तो उसके साथ भी उन सभी ने धक्का-मुक्की और मारपीट की।
#उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर GRP जवानों ने आटो चालक को बेरहमी से पीटा, तीनों जवान निलंबित,ऑटो चालक को बचाने आई उसकी पत्नी से पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता,वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू, pic.twitter.com/7hXQzUvXgH
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) February 6, 2023
फिलहाल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक का नाम राकेश पटेल है। रविवार की रात वह रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एक होटल में यात्री लेने गया था। यहां उसका होटल कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद होटल के चार कर्मचारियों ने पहले उसे जमकर पीटा और फिर जीआरपी थाने में फोन कर दिया। जीआरपी के तीन जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी राकेश को लाठी से बुरी तरह पीटा।
पीड़ित ऑटो चालक को बचाने के लिए उसकी मां और पत्नी भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन जीआरपी जवानों ने उनके साथ भी अभद्रता की और मारपीट की। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। सुबह जब वीडियो वरिष्ठ अधिकारी के पास पहुंचा तो कार्रवाई की गई।