इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली टीवी सीरियल की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं एक्ट्रेस ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते इस तरह का कदम उठाने की वजह बताई है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वैशाली ठक्कर के घर में उनका छोटा भाई और पिता भी रहते थे, वहीं घटना के समय मृतका अपने कमरे में सो रही थी और जब काफी देर तक वे नहीं उठीं तो पिता ने जाकर उनका दरवाजा खटखटाया। जहां दरवाजा ना खुलने पर खिड़की से देखा तो वे फांसी के फंदे पर झूलती दिखाई दीं। इसके बाद पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट और मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर मामले की जांच शुरू की। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर बीते 1 साल से इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रह रही थी।
आपको बता दें वैशाली ने बिग बॉस, ये रिश्ता क्या कहलाता है सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है। वहीं पुलिस प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। एक्ट्रेस वैशाली मूल रूप से महिदपुर उज्जैन के पास की रहने वाली थी, 2013 में मुंबई में विभिन्न सीरियलों के ऑफर मिलने के बाद वे मुंबई चली गईं थीं। कुछ समय पहले बिग बॉस जैसे तमाम सीरियल में करने के बाद वे जयपुर चली गई थी, जहां से पिछले 1 साल पहले वे इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रह रहीं थीं। फिलहाल मामले में थाना प्रभारी आरडी कानवा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर मृतका का मोबाइल फोन जब्त किया है। आने वाले दिनों में पुलिस मोबाइल फोन और सुसाइड नोट में लिखी बातों के आधार पर जांच पड़ताल कर मौत के कारणों का खुलासा करेगी।