नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो गये हैं। यहां तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने यूपी के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम मुकेश बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार मृतक यूपी से मजदूरी करने कश्मीर आया था। आतंकियों ने उसे अपना निशाना बनाया। गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना से आस-पास के लोग दहशत में है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक शख्स की हत्या कर दी। अधिकारियों ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई। यह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला है।
Deewan Singh
Editor