नई दिल्ली। घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में कश्मीर के शोपियां इलाके में अभी दो एनकाउंटर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि एक एनकाउंटर शोपियां के तुलरान इलाके में चल रहा है, जहां पर एक घर में आतंकी घेरे जा चुके हैं, जबकि दूसरा एनकाउंटर शोपियां के ही खोरीपेड़ा इलाके में जारी है। जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंटर शोपियां में कुछ आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद शुरू हुए। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान इस ऑपरेशन को चला रहे हैं। एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कुछ समय पहले का है। वीडियो में जवान आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कह रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक घर में तीन-चार आतंकी छिपे हुए हैं जिन्हें सेना के जवानों ने घेर लिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया क विश्वसनीय इनपुट के बाद शोपियां में दो ऑपरेशन लॉन्च किए गए।
Deewan Singh
Editor