नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये हमला उस समय हुआ, जब पुलवामा के पिंगलान इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलिसकर्मी की मौत पर दुख जताया है। इससे पहले शोंपियां में लश्कर के एक आतंकी मारा गया था। आतंकी की पहचान शोपियां निवासी नसीर अहमद भट के रूप में हुई। उसके पास भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि वह कई आतंकी अपराधों में शामिल था और हाल ही में एक मुठभेड़ से भाग निकला था। ये हमला अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे से ठीक दो दिन पहले किया गया है।
Deewan Singh
Editor