नई दिल्ली। झारखण्ड के दुमका की अंकिता का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि जैसे मैं मर रही हूं वैसे ही शाहरूख भी मरे। एक संवाददाता उनसे पूछ रहा है कि क्या आप ऐसा चाहती हैं उसने कहा था. हां। अंकिता ने कैमरे के सामने वारदात की पूरी कहानी बताई थी। रात 10 बजे उसने अपने पापा को शाहरुख की धमकी वाली बात बताई थी। पापा ने बोला कि सुबह देखते हैं। सुबह होने से पहले ही अंकिता को जिंदा जला दिया गया। तड़के करीब 4 बजे खिड़की से शाहरुख ने पेट्रोल डाला और उसे जला दिया। अंकिता ने बताया था कि उसने खिड़की खोल कर भी देखा था, शाहरुख के साथ एक और लड़का छोटू भी था।
बता दें कि 23 अगस्त को अंकिता दुमका के जरुवाडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी। तभी लगभग 5 बजे पड़ोस के शाहरुख हुसैन ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पांच दिन इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया था। बताया जाता है कि शाहरुख अंकिता को 2 साल से परेशान कर रहा था। दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। अंकिता ने इसकी शिकायत अपने पिता से भी की थी, लेकिन बदनामी के डर से उन्होंने आगे कदम नहीं उठाया। इसके बाद जब शाहरुख ज्यादा परेशान करने लगा तो वो पुलिस में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन शाहरुख के बड़े भाई ने मांफी मांग ली। कहा कि वो अब ऐसा नहीं करेगा। कुछ दिन शांत रहने के बाद उसकी हरकतें फिर शुरू हो गईं। बीते 15 दिनों से वो अंकिता को कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा था।
Deewan Singh
Editor