फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में बाबा बालकनाथ मंदिर का पुजारी अमरपुरी उर्फ जलेबी बाबा (Jalebi Baba) उर्फ बिल्लू को अदालत ने दोषी करार दे दिया है. अदालत शनिवार को सजा का ऐलान करेगी. जलेबी बाबा पर 120 अलग-अलग महिलाओं से न सिर्फ रेप करने बल्कि उनका अश्लील वीडियो बनाने के भी आरोप लगे थे. पुलिस की छापेमारी में ये 120 वीडियो बरामद हुए थे. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अमरपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबा को जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था इस पर शिकंजा कसा था फतेहाबाद के तत्कालीन डीएसपी जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने.
जोगिंदर शर्मा वहीं हैं जिन्होंने 2007 में भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप (2007 T20 World Cup) का दिलाने में अहम योगदान निभाया था. इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे जोगिंदर शर्मा ने 2007 में फाइनल मैच में आखिरी ओवर फेंका था और वह जीत के नायक बनकर उभरे थे. इस खिलाड़ी ने ही जलेबी बाबा को दबोचने में अहम भूमिका अदा की.
जलेबी बाबा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें वह महिलाओं का रेप कर रहा था. फतेहाबाद पुलिस को एक मुखबिर के जरिए इसकी लोकेशन की जानकारी मिली थी और फिर डीएसपी जोगिंदर शर्मा की टीम ने अमरपुरी आश्रम से उसे धर दबोचा था.