मुंबई: गुजराती हिंदू परिवारों के बीच सदियों पुरानी परंपराएं जैसे गोल-धाणा और चुनरी विधि आदि परिवार के मंदिर में आयोजित की गईं. इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार मीडिया के सामने आया. तस्वीर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, उनके दोनों बेटे, बहू और बेटी-दामाद नजर आए. (फोटो साभार – विरल भयानी)
(फोटो साभार – विरल भयानी)
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी गुरुवार को परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में पारंपरिक रस्मों-रिवाज के साथ सगाई के बंधन में बंध गए. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की. अनंत और राधिका की सगाई मुंबई में अंबानी निवास पर ही हुई. इस मौके अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, अयान मुखर्जी, करण जौहर, सचिन तेंदुलकर, श्रेया घोषाल, किरण राव, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे कई सितारों ने शिरकत की.
ऐश्वर्या राय बच्चन यहां अपनी बेटी आराध्या बच्चन साथ नजर आईं. अभी तक हर फंक्शन में फ्रॉक में नजर आने वाली आराध्या इस बार खूबसूरत चूड़ीदार सूट में नजर आईं. ऐश्वर्या यहां मनीष मल्होत्रा के ड्रेस में नजर आईं. (फोटो साभार – विरल भयानी)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पॉवरफुल जोड़ी भी इस इवेंट में पहुंची. दीपिका खूबसूरत रेड साड़ी में दिखीं. वहीं रणवीर सिंह ब्लैक आउटफिट में नजर आए. (फोटो साभार – विरल भयानी)
वहीं पठान स्टार शाहरुख खान भी इस पार्टी में आए. पर उन्होंने मीडिया के सामने तस्वीरें नहीं दी. जबकि उनकी पत्नी गौरी खान और बेटा आर्यन खान मीडिया के सामने कुछ इस अंदाज में नजर आए. (फोटो साभार – विरल भयानी)
वहीं सलमान खान भी इस पार्टी में नजर आए. सलमान इस पार्टी में अपनी भांजी के साथ पहुंचे. (फोटो साभार – विरल भयानी)
अनन्या पांडे और सारा अली खान ने इस फंक्शन के लिए वाइट कलर के आउटफिट को चुना. सारा अली खान मनीष मल्होत्रा के कॉस्ट्यूम में दिखीं. (फोटो साभार – विरल भयानी)
बोनी कपूर अपने बच्चों के साथ इस फंक्शन में पहुंचे. अर्जुन कपूर, पापा बोनी के साथ दिखे, तो वहीं जाह्नवी और खुशी कपूर साथ में पहुंचीं. (फोटो साभार – विरल भयानी)