राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण है प्रगति मैदान टनल में हुई 2 लाख रुपये की लूट से सामने आया है। यहां हथियार की नोक पर बदमाशों ने कैब रोककर एक शख्स से दो लाख रुपये लूट लिए। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 बदमाश 2 मोटर साइकिलों पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देते हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
आपको बता दें पटेल साजन कुमार नाम के शख्स ओमिया इंटरप्राइजेज, चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते है। 24 जून को वो अपने एक साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकले। उनके पास पैसों से भरा बैग था जो उन्हें वहां किसी को देना था। दोनों ने लाल किला से एक ओला कैब बुक की और रिंग रोड पर गुरुग्राम जाते समय वो प्रगति मैदान वाली टनल में दाखिल हुए। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रोकी और बैग लूट लिया, जिसमें करीब 1.5 से 2 लाख रुपये थे। जिसका वीडियो सामने आया है। इसके बाद लूट के इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिनदहाड़े हुई ये वारदात, जो दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 397 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि वे शिकायतकर्ताओं, उनके नियोक्ता और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इसमें कोई अंदर का आदमी तो शामिल नहीं था।