सूनसान पड़े अंडरग्राउंड बंकर में 80 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का लूटा हुआ सामान और बंदूकें मिली हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस को यह बंकर मिला. दरअसल, पुलिस एक लूट के मामले में खोजबीन के लिए यहां पहुंची थी. गौर करने वाली बात यह है कि जहां बंकर मिला, वो जगह फ्रैंकलिन मैक्नले स्कूल के बहुत पास थी. ऐसे में इतने हथियार मिलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. सेन जोस पुलिस ने 13 जुलाई को इस अंडरग्राउंड बंकर के फोटो ट्विटर पर शेयर किए. इन फोटो में पेटियों में भरा सामान, बंकर की ओर जाने वाला रास्ता और बंदूकें दिख रही हैं. इसके अलावा मुख्य बंकर लकड़ियों की बीम का बना दिख रहा है. बंकर के अंदर पंखा और लाइट की भी सुविधा है.
Today Patrol Officers continued to conduct follow up on a commercial burglary incident that occurred yesterday.
The investigation led them to a homeless encampment in the area of Coyote Creek and Wool Creek Dr.
Here’s what they recovered from an underground bunker: pic.twitter.com/LApVW3WWn6
— San José Police Media Relations (@SJPD_PIO) July 12, 2022
सेन जोस पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, पुलिस अधिकारी कल (12 जुलाई) को कमर्शियल लूट की घटना के फॉलोअप के लिए गए थे. जांच के दौरान उन्हें Coyote Creek और Wool C Drive इलाके में बंकर मिला. सेन जोस पुलिस ने भी माना कि बंकर के अंदर जिस तरह कंस्ट्रक्शन हुआ है, वह इंजीनियरिंग स्किल्स को दिखाता है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मामले के बारे में ज्यादा कुछ बताने से पुलिस ने इनकार कर दिया है. पुलिस ने कहा कि जो भी लूट का सामान है, वह पीड़ितों को वापस कर दिया जाएगा.