ब्रिटेन: टेलीविजन पर आजकल कई ऐसे शो और फिल्में आती हैं, जिन्हें पूरा परिवार एक साथ बैठकर नहीं देख सकता. जब लोगों को किसी शो या फिल्म से ज्यादा दिक्कत होने लगे, तो वो इसकी शिकायत भी कर देते हैं. इसी तरह का एक शो इस वक्त विवादों में बना हुआ है. इस शो में 14-16 साल के बच्चों के सामने अधेड़ उम्र के लोगों को नग्न करके खड़ा कर दिया जाता है. इसे ‘बॉडी पॉजिटिविटी’ नेक्ड एजुकेशन प्रोग्राम नाम दिया गया है. शो के खिलाफ अभी तक 1000 से ज्यादा शिकायतें आ गई हैं.
मामला ब्रिटेन का है और शो यहां के चैनल 4 पर आता है. इसके खिलाफ आधिकारिक शिकायतें भी आई हैं. लोग ये देखकर हैरान हैं कि किस तरह बच्चों के सामने लोगों को नंगा करके खड़ा किया जा रहा है. शो के पीछे का मकसद बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा देना बताया गया है. इसका पहला एपिसोड 4 अप्रैल को आया था. जिसके बाद लोग इतना नाराज हुए कि 920 शिकायतें आ गईं. शो में बच्चों को डेस्क पर बैठे दिखाया जाता है. इनके ठीक सामने लोग बिना कपड़ों के खड़े होते हैं.
इसमें क्या दिखाया जाता है?
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बिना कपड़ों वाली महिला ने बच्चों से कहा कि उसने अपने बाल शेव करना बंद कर दिया है. इस सीरीज के होस्ट एना रिचर्डसन और डॉक्टर एलेक्स जॉर्ज हैं. शो को लेकर टीवी स्टार्स और राजनेताओं के बीच बहस छिड़ गई है. इसके हालिया एपिसोड में पुरुषों के शरीर को लेकर बहस की गई. इसमें हिस्सा लेने वाले लड़कों को प्राइवेट पार्ट की जानकारी दी गई. इसके तुरंत बाद लोगों ने शो को बंद किए जाने की मांग की.
चैनल ने जारी किया बयान
मामले में चैनल की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है, ‘जितने भी बच्चों ने शो में हिस्सा लिया है, उचित सहमति से लिया है. वो और उनके अभिभावक इस मामले से जागरुक हैं और शो में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें बॉडी से जुड़े मिथकों पर बात होती है. इसमें सभी का पूरा समर्थन शामिल है.’
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
मामले में ब्रॉडकास्टर केट गैरावे ने कहा, ‘टीनेजर्स के सामने एक अजनबी को नंगा करके खड़ा करना और शरीर के बारे में बताना, कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं असहज महसूस करती हूं.’ ब्रिटिश सांसद जोनाथन गुलिस ने कहा, ‘इस धरती पर चैनल 4 कैसे ये मानता है कि शो मेरे लिए सही है. वयस्कों का बच्चों के सामने कपड़े उतारकर खड़े होना, न्यूड एजुकेशन देने जैसा नहीं है.’