कराची। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक के पास एक बैंक के नीचे एक नाले में विस्फोट हो गया।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन हाउस ऑफिसर जफर अली शाह ने कहा कि बैंक को इमारत खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले की सफाई की जा सके। जियो टीवी के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि विस्फोट नाले से गुजर रही गैस पाइपलाइन में हुआ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए विस्फोट के फुटेज में एक क्षतिग्रस्त इमारत और विस्फोट स्थल पर मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। AP की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि गैस किस वजह से लगी और विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट की वजह से क्षेत्र की इमारतों की खिड़कियों टूट गईं और सामने पार्क हुई एक गाड़ी भी बुरी तरह डैमेज हो गयी।
जियो न्यूज के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान दूसरा धमाका भी हुआ, जब कुछ बिजली के तार गैस लाइन से टकरा गए, लेकिन दूसरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।