देश में मानसूनी की बारिश (Monsoon Rain) का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब यह बारिश लोगों को परेशान कर रही है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण अकेले महाराष्ट्र में एक जून से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश के अन्य इलाकों में भी लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई स्थानों पर घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं. भारी बारिश का असर अमरनाथ यात्रा से लेकर निकाय चुनावों तक पर भी देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बाढ़ से कैसे हैं हालात और इसके चलते कौन-कौन प्रभावित हो रहा है.
Maharashtra | A total of 76 deaths have been reported due to rain-related incidents in state since June 1. As many as 839 houses have been damaged, while over 4,916 people have been shifted to safety, as heavy rains continue to lash the state: State Disaster Management Department
— ANI (@ANI) July 10, 2022
महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 76 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी है. साथ ही विभाग ने बताया कि भारी बारिश के चलते 839 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 4,916 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
गुजरात में कई नदियां उफान पर
दक्षिण गुजरात भी बारिश के कारण बेहाल है. यहां के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. नवसारी और वलसाड जिलों में 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ओरसांग नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वलसाड के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. अधिकारियों ने बताया कि कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, इसलिए नवसारी जिले के अधिकारी भी अलर्ट पर हैं.
#WATCH | Gujarat: Auranga river overflows and floods low-lying areas in Valsad district due to heavy rainfall. Around 300 people have been shifted by the local administration to safer locations. NDRF teams and local administration carry out relief and rescue works in the area. pic.twitter.com/a6OIwn0zjl
— ANI (@ANI) July 10, 2022
राजस्थानः घरों में भरा पानी
राजस्थान के भी कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है. यहां के धौलपुर में भारी बारिश के बाद घरों में पानी भर गया और सड़कें नदियां बनीं नजर आईं.
#WATCH | Dholpur in Rajasthan faces heavy waterlogging after rain lashes the city pic.twitter.com/XQh337Lm3S
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 10, 2022
तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तीन दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. राज्य में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी. साथ ही सीएम ने बारिश की स्थिति और इससे निपटने के उपायों को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है, जिसमें कई मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव और अन्य उच्चाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी भी नए जत्थे को यहां से दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा मंदिर के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है. अमरनाथ गुफा के निकट शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 40 लोग लापता हैं.
महाराष्ट्र में बारिश का असर निकाय चुनावों पर भी देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि मौजूदा बारिश के मौसम को देखते हुए राज्य में स्थानीय और निकाय चुनाव कराना सुविधाजनक नहीं होगा तथा राज्य सरकार इस संबंध में निर्वाचन आयोग को सूचित करेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में 92 नगर परिषदों और चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव 18 अगस्त को होगा.
#WATCH | Waterlogging observed as heavy rain lashes Haryana's Ambala. Visuals from Civil hospital chowk pic.twitter.com/RLiYnH5lCW
— ANI (@ANI) July 10, 2022
महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिला प्रशासन ने पिछले साल जुलाई में जिले में बारिश के चलते 20 से अधिक लोगों की मौत के बाद बाढ़ एवं भूस्खलन के बारे में प्रभावी संचार के लिए विभिन्न स्थानों पर रीयल-टाइम डेटा एक्विजिशन (आरटीडीए) प्रणाली स्थापित की है. रत्नागिरि महाराष्ट्र का एक तटीय जिला है जो राज्य की राजधानी मुंबई से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वहां मानसून के मौसम में भारी वर्षा होती है.
पंजाब के होशियारपुर में भी भारी बारिश हुई है. यहां भारी बारिश के बीच सड़क निर्माण करने के आरोप में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.