केदारघाटी में भीषण दैवीय आपदा के बीच केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन करने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस ने मार्चा खोल दिया है। केदारनाथ में यात्रा पर रोक के बावजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक केदारनाथ धाम अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे। रोक के बाद धाम में उनका पहुंचना चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर कांग्रेस अब सवाल उठा रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इसको लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवरात्रि के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अपने परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट भी शेयर की है। जहां एक ओर बादल फटने के बाद केदार घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और इसी के चलते यात्रा पर रोक लगा दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ इस बीच मदन कौशिक के यहां दर्शन करना चर्चाओं का विषय बन गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने परिवार संग केदारनाथ धाम के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को केदारघाटी पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का बताया है।गणेश गोदियाल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को आपदा के तहत रोका गया है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समेत कार्यकर्ता आपदा में फंसे लोगों की सहायता कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ भाजपा के नेता केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं। ये आपदा में फंसे लोगों और रेस्क्यू कर रहे लोगों का मजाक भाजपा नेता द्वारा उड़ाया जा रहा है। वहीं आपदा को देखते हुए राज्य सरकार ने केदारनाथ में यात्रा को रोका है। लेकिन फिर भी यात्रा की जा रही है ।
Deewan Singh
Editor