तीसरे मैच में तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने अंदाज से क्रिकेट जगत को अभिभूत कर दिया है. अपने तो अपने विरोधी खिलाड़ी भी जमकर वाहवाही कर रहे हैं. एक ऐसी पारी, जो तब आयी भारत ने 216 रनों का पीछा करते हुए अपने शीर्ष तीन विकेट 31 रन पर गंवा दिए थे. और फिर जो सूर्यकुमार यादव ने किया, वह शायद ही पहले कभी हुआ. और भारत जीत जाता, तो यह टी20- इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक हो जाती. हालांकि, यह अभी भी कुछ ऐसे ही आंकी जाएगी. एक ऐसी पारी, जिसने इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अवाक हैं.
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर से जब पूछा गया कि क्या गेंद के टप्पा खाने के बाद गति काम कर रही थी, तो उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि पिच में गति नहीं है, लेकिन सूर्यकुमार ने एक अविश्वसनीय पारी खेली. यह मेरे द्वारा देखी गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.
"Speechless, I was just in awe." 🤩
Player of the Match Reece Topley hails an incredible knock from Suryakumar Yadav 👏 pic.twitter.com/EwN1TFuoTR
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2022
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले रेसी टॉपले ने कहा कि हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरी पारी खेली, लेकिन हम जानते थे कि हम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. उन्होंने कहा कि पारी के बीच में कप्तान बटलर ने कहा कि अगर हम शुरुआत में कुछ विकेट ले लेते हैं, तो रनों का बहाव रोकने से ज्यादा दूर नहीं होंगे. यह सही है कि सूर्य ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन हम जीत को लेकर आश्वस्त थे. इस पारी के बार में टॉपले ने कहा कि उसके कुछ शॉट देखकर मैं पूरी तरह स्तब्ध था. ये शॉट एकदम अविश्वसनीय थे. मैं ज्यादातर समय उसके शॉट देखकर अभिभूत था.