रविवार को सेंचुरियन में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन में केएल राहुल का सातवां टेस्ट शतक पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण था।
मयंक ने रवाना होने से पहले 60 रन बनाए, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 35 रन पर कैच लेने के लिए एक ठोस शुरुआत की। स्टंप्स पर, राहुल ने अजिंक्य रहाणे को कंपनी के लिए रखा, जो 40 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए, लुंगी एनगिडी ने दिन के दौरान गिरे तीनों विकेट लिए।
आज ट्विटर पर लोगों ने केएल राहुल की शानदार पारी की जमकर तारीफ करी।
क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने राहुल की तारीफ करते हुए लिखा,” भारत का सबसे वर्सेटाइल प्लेयर ― केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक जड़े हैं और हर टीम के खिलाफ जुड़े हैं, शानदार प्लेयर।”
क्रिकेट जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने लिखा,” भारत आज बहुत शानदार खेला है हम चार सौ बना सकते हैं और हमारे गेंदबाज 20 विकेट लेने में भी सक्षम है।”
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया,” बहुत बढ़िया खेले केएल राहुल, गजब!”