भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को सोमवार कोविड के हलके लक्षण महसूस हुए और कोविड टेस्ट कराने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए।
इंडिया टुडे के हिसाब से बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोनावायरस से संक्रमित है और अभी कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती है। सोमवार रात्रि को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। उनके खून के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे जिससे पता चल सके की उन्हें omicron ने संक्रमित किया है यह नही।
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया है कि अस्पताल में उन्हें नियमित दवाएं दी जा रही हैं और अभी उनकी हालत सामान्य है।
ट्विटर पर यह खबर आने के बाद की सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, लोंगो ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करी।
क्रिकेट पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने ट्वीट किया,” सौरभ गांगुली हुए कोरोना के लिए पॉजिटिव। जल्दी से ठीक होजाओ दादा।”
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने ट्वीट किया, “जल्दी से ठीक हो जाओ दादा आपको ढेर सारी सकारात्मक ऊर्जा भेज रहा हूं और कामना करता हूं कि आप स्वस्थ और जल्दी से हमें वापस दिखें।”