आजकल गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने की वजह से और हिंदू संगठनों का उसके ऊपर जोरदार विरोध प्रदर्शन की वजह से इस मुद्दे पर देश भर में काफी राजनीति हो रही है। इसकी आंच अब हरियाणा के विधानसभा में भी पहुंची जहां पर मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस के सांसद आफताब अहमद ने शून्यकाल के दौरान यह प्रश्न उठाया कि सरकार धर्म के नाम पर राजनीति क्यों कर रही है और मुस्लिमों को खुले में नमाज पढ़ने से क्यों रोका जा रहा है?
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जवाब
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रश्न का जवाब देते हुए कहा,” मुस्लिम समाज के लोगों को खुले में नमाज पढ़ने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी, हम नमाज पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं लेकिन चाहे वह पूजा हो अरदास हो या नमाज अपने घर या मंदिर मस्जिद में करनी चाहिए खुले में नमाज पढ़कर यह शक्ति प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
बता दे कि खुले में नमाज पढ़ने के कारण गुरुग्राम में कई बार टकराव की स्थिति पैदा हो चुकी है और दिन प्रतिदिन यह विषय और ज्वलनशील हो रहा है।