Delhi | All Congress MPs were marching towards Rashtrapati Bhawan to raise the issue of inflation & price rise but they are not allowing us to go ahead from here. Our job is to raise the issues of the people…Some MPs detained,also beaten: Congress MP Rahul Gandhi at Vijay Chowk pic.twitter.com/qLrBNEhxti
— ANI (@ANI) August 5, 2022
दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है.
'राजा' के राज में #महंगाई_पर_हल्ला_बोल करने की सजा गिरफ्तारी है।
मगर @RahulGandhi की जंग तो जारी है… pic.twitter.com/T08AEmhR1k
— Congress (@INCIndia) August 5, 2022
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुरू किया मार्च
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम हाउस की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झड़प भी देखी जा रही है. ऐसे में प्रियंका गांधी कांग्रेसियों के साथ बीच सड़क पर ही धरना देने बैठ गई हैं.
महबूबा मुफ्ती बोलीं – देश के संविधान को भी खत्म कर देगी बीजेपी
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘BJP आने वाले समय में इस देश के संविधान को भी खत्म कर देगी और एक मज़हबी मुल्क बनाएगी. जो तिरंगा आप शान से फहरा रहे हैं उसको बदलकर भगवा झंडा लाएगी. वे उसी तरह से इस मुल्क के संविधान और तिरंगे को बदलेंगे, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा छीना था.’