किसान नेता राकेश टिकैत से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आ रही है, जिसमे बेंगलुरु के गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स ने किसान नेता पर स्याही फेंक दी। पुलिस ने स्याही फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
गांधी भवन में किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने उन पर काली स्याही फेंक दी। दोनों किसान नेता एक लोकल चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे जिसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस में वहां मौजूद लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच एक शख्स ने किसान नेताओं पर स्याही फेंक दी और वहां कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। पूरे मामले पर राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना लोकल पुलिस की जिम्मेदारी थी।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।