पटना: बिहार में रामनवमी हिंसा को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को घेरा। इस पर उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने तेजस्वी यादव को बिहार का ‘आजम खान’ करार दिया। कहा कि अपने रिश्तेदारों की तरह ही अपने हश्र के लिए तैयार रहिए।
शलभ मणि त्रिपाणी ने तेजस्वी यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”बिहार के आजम खान बन चुके तेजस्वी बाबू,यही गलती आपके UP वाले रिश्तेदारों ने भी की थी। मुजफ्फरनगर दंगों के वक्त चुन-चुनकर हिंदुओं को सताने की। आज उनका हश्र देख लीजिए और अपने हश्र के लिए भी तैयार रहिए।”
बिहार के आजम खान बन चुके तेजस्वी बाबू,यही गलती आपके UP वाले रिश्तेदारों ने भी की थी,मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के वक्त,चुन चुनकर हिंदुओं को सताने की,आज उनका हश्र देख लीजिए और अपने हश्र को तैयार रहिए !! https://t.co/UrMQOazTHU
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (मोदी का परिवार) (@shalabhmani) April 3, 2023
भाजपाई प्रयोग को दिया है माकूल जवाब
बता दें कि बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव ने रविवार शाम को ट्वीट किया, ”बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है। जिन राज्यों में भाजपा कमजोर है, वहां बौखलाई हुई है। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे। जय हिन्द।”