नई दिल्ली: नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 42, कांग्रेस को 1 और एनपीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटों पर जीत हासिल होने की संभावना जताई गई है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक 60 सीटों वाली नगालैंड विधानसभा में कांग्रेस सिर्फ 1 से 3 सीटें जीत पाएगी.
नगालैंड में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 31 है. ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के अनुसार कांग्रेस को एस से तीन और एनपीएफ को दो से पांच सीटें मिलने का अनुमान है.
”इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया” के एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38 से 48, कांग्रेस को 1 से 2 और एनपीएफ को 3 से 8 सीटें हासिल होने का अनुमान है. ”टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च” के एक्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 40, कांग्रेस को शून्य और एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल में भी वहां बीजेपी की सरकार फिर से बनती हुई दिख रही है. एक्जिट पोल के नतीजों में त्रिपुरा में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों के बीच जीतेगी.
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो रहा है. यहां एनपीपी को सबसे अधिक सीटें हासिल होने का अनुमान है. ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के अनुसार, मेघालय में NPP को 21-26 सीटें मिल सकती हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस को 8 से 13 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. BJP को राज्य में 6-11 सीटों पर जीत मिल सकती है,जबकि कांग्रेस को 3-6 सीटों पर कामयाबी मिलने का अनुमान लगाया गया है. मेघालय में कोनरेड संगमा की एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है. एक्जिट पोल्स के अनुसार, इस पार्टी को 21 से 26 के बीच सीटें मिलने का अनुमान हैं.