लालकुआं। लालकुआं सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक लहुलुहान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाते देखा और सुना जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटि के समर्थकों में रोष देखने को मिल रहा है वहीं भाजपाई इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को घेरने का मन बना रही है। हांलाकि वीडियो की कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है लेकिन फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत के इस सीट से चुनाव लड़ने के बाद से ही यह सीट खासी चर्चाओं में है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम रावत दमखम के साथ मैदान में उतरे हैं। वीडियो में युवक ने खुद का नाम दीपू पाण्डे बताते हुए अपने आप को निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटि का समर्थक बताया है। युवक का आरोप है कि वह निर्दलीय महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के समर्थन में प्रचार कर रहा था तभी कांग्रेस के समर्थकों ने उनपर लाठी-डण्डों से हमला बोल दिया। सूत्रों की मानें तो वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है और मामलें की जांच पड़ताल शुरू हो गयी है।
उक्त दीपू पाण्डे का कहना है कि कांग्रेसी नहीं चाहते कि संध्या डालाकोटी चुनाव लड़े और जीते। पाण्डे का कहना है कि उसके साथ कोई खड़ा नहीं है वह अकेला थाने के बाहर खड़ा है। वहीं पाण्डे अपने आप को कुछ समाचार पत्रों का वितरक भी बता रहा है।
Deewan Singh
Editor