लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। उधर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए आगरा से मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा की सीमाएं सील कर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग करने के साथ ही वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी भी ली जा रही है। बता दें कि आज यूपी में कई जगहों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर सुबह से ही वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आगरा की बात करें तो जनपद के बाह क्षेत्र से मध्यप्रदेश की सीमा लगी है। सैंया, शमसाबाद, इरादत नगर, जगनेर, खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी और अछनेरा क्षेत्र से राजस्थान की सीमा लगी है। फतेहपुर सीकरी में आगरा-जयपुर हाईवे पर बनाए गए चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां से वाहनों को चेकिंग के बाद ही आगरा की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। बाह क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमा पर चंबल नदी में नाव से भी आवागमन होता है, इसलिए वहां भी पुलिस निगरानी को लगाई गई है। बार्डर से जुड़े लिंक रोड पर दूसरे राज्यों से आवागमन बंद है। मथुरा से लगी हरियाणा की सीमा पर भी हाईवे पर चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग की जा रही है। अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र से हरियाणा की सीमा लगी है। यहां भी सीमा सील की गई है।
Deewan Singh
Editor