कानपुर। कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां परचुन की दुकान चलाने वाले पति-पत्नी और उनके 12 साल के बच्चे को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने तीनों को इतनी दर्दनाक मौत दी कि जिसने भी देखा वह स्तब्ध रह गया। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित में रहने वाले राजकिशोर परचून की दुकान से परिवार का पालन.पोषण करते थे। परिवार में पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे। राजकिशोर भाई प्रेम किशोर जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान चलाते थे। मृतक राजकिशोर के पड़ोसी ने शनिवार सुबह देखा कि एक शख्स राजकिशोर की बाइक लेकर जा रहा है। उन्होने मकान में जाकर देखा तो बाहर से ताला लगा हुआ था। पड़ोसी ने इसकी खबर मृतक के भाई प्रेम किशोर को दी। प्रेम किशोर मौके पर पहुंचे तो राजकिशोर को मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई आहट नहीं मिली। प्रेम किशोर को किसी अनहोनी का शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए। तीनों शव खून से लथपथ पड़े हुए थे।
Deewan Singh
Editor