लखनऊ। यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इस मौके पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। वोटर सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने हर जिले के 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं। उधर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में अपना वोट डाला। इससे पूर्व नकवी अपनी पत्नी सीमा नकवी के साथ दनियापुर शंकरपुर बूथ पर आम मतदाताओं की तरह पहुंचे और लाइन में लगकर वोट किया।
Deewan Singh
Editor