नई दिल्ली। भारत में ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इससे सरकारों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। उधर कोरोना कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट जैसी स्थिति बनी हुई है। केन्द्र लगातार राज्यों से अपडेट ले रहा है।
बता दें कि नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिलने की खबर है। मंगलवार को दस नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ये नए मामले पुणे में दर्ज किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो हवाई अड्डे पर करीब 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिनमें से दस लोगों में ओमिक्रोन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में भी एक युवक में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि यह युवक जर्मनी से दुबई होकर सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट में युवक नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है। बता दें कि जर्मनी उन उच्च जोखिम वाले देशों में शामिल है जहां पर नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मरीज सामने आ रहे हैं। युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसे दिल्ली के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके बाद वह शाम को जबरन दिल्ली स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में स्पेशल रूम लेकर भर्ती हो गया, जहां से वह चुपचाप निकल गया और गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में भर्ती हो गया। इस बात की जानकारी लगने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम युवक को यहां से दिल्ली ले गई।
Deewan Singh
Editor