लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से हुई मुठभेड़ मंे शहीद हुए यूपी के देवरिया जिला निवासी संतोष यादव का पार्थिव शरीर आज उनके गांव में पहुंचा। इस दौरान हजारों नम आंखों ने उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उनकी शव यात्रा में जनसैलाब उमड़ आया और जब सूरज चांद रहेगा तबतक संतोष का नाम रहेगा के नारों से पूछा क्षेत्र गंूज उठा। इस दौरान जहां हर किसी की आंख नम थी, वहीं शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज सुबह पार्थिव शरीर को लेकर पहुंची सेना की गाड़ी को देखते ही शहीद संतोष अमर रहे का नारा गूंजने लगा। करीब पांच किलोमीटर लंबी शव यात्रा के दौरान लोग फूल बरसा कर अमर शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते रहे। सड़क के दोनों तरफ रुद्रपुर के लाल का अंतिम दर्शन करने को महिलाओं की भीड़ लग गई।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में संतोष यादव शहीद हो गए थे। शनिवार की सुबह सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई घटना में सेना के हवलदार जिले के बरईपार गांव निवासी संतोष यादव को गोली लग गई थी और कुछ देर बाद वह शहीद हो गए थे।
Deewan Singh
Editor