नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 100 से अधिक लोग विदेश से आगरा आए थे, लेकिन अब वह लापता हैं। इसको लेकर शासन-प्रशासन चिंतित है और हाई अलर्ट जारी किया गया है। ओमीक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अनुसार राज्य में एंट्री ले रहे हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके अलावा अगर कोई शख्स पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेट किया जाएगा। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यूपी स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। सीएम के निर्देश पर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीएचसी और सीएचसी में 74 हजार से अधिक बेड बढ़ाए जाने की तैयारी है। इसके अलावा राज्यस्तरीय स्वास्थ्य परामर्श समिति ने ओमीक्रोन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर वैक्सिनेशन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं ओमीक्रोन के खतरे के बीच विदेश से आगरा आए 100 लोग लापता हैं। सूत्रों के अनुसार आगरा में पिछले 15 दिनों में करीब 150 यात्री विदेश से आए हैं, जिनमें 40 की जांच हो चुकी है। तीन की रिपोर्ट नहीं आई है। 37 यात्री जांच में नेगेटिव मिले हैं। 100 से अधिक विदेशी नागरिक ऐसे हैं, जो ट्रेस ही नहीं हो सके। ये जिन होटलों में ठहरे थे, वहां से बिना बताए निकल गए। इनकी जांच भी नहीं हो सकी है।
Deewan Singh
Editor