नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9,419 मामले दर्ज किए गए हैं और 159 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं 8,251 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 94,742 है और रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार देश में अब तक 130.39 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। बता दें कि कोरोना की वजह से देश में कुल 4,74,111 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र और राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 42 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वर्तमान में 94,742 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.27 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12, 89, 983 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 65.19 करोड़ ( 65,19,50,127 ) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.74 प्रतिशत है जो पिछले 25 दिनों से लगातार 1% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.73 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 66 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 101 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
Deewan Singh
Editor