नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से स्पेशल टास्क फोर्स ने आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद की है। सूत्रों की मानें तो पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा धमाका करने की साजिश थी, जिसे एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों ने उक्त आरडीएक्स को चुनाव के दौरान धमाका करने के लिए यहां भेजा था। आरडीएक्स 5 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है। बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है और सीमा पर रहने वाले तस्करों की तलाश में जुटी हैl उधर, चार संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही हैl एसटीएफ को सूचना मिली थी कि धन ओए कला गांव के खेतों में आरडीएक्स छुपा कर रखा गया हैl कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने आरडीएक्स कि उक्त खेत को कब्जे में ले लियाl उल्लेखनीय है कि बार्डर के साथ जुड़े इलाके में सुरक्षा एजेंसी में बीते 5 महीनों में ग्रेनेड, आरडीएक्स हथियार और हेरोइन लगातार बरामद कर रही है। बता दें कि पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार पड़ोसी देश के नापाक इरादों को विफल कर रही हैं। एक दिन पहले ही नवांशहर पुलिस ने पठानकोट आर्मी कैंप में हैंड ग्रेनेड विस्फोट मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों से पूछताछ के बाद 2.5 किलो आरडीएक्स और एके-47 के 12 कारतूस बरामद किए थे।
Deewan Singh
Editor