नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिविल सेवा दिवस पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने सिविल सेवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज आज जिन साथियों को ये अवार्ड मिले हैं उनको, उनकी पूरी टीम को और उस राज्य को भी मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई। कहा कि आप जैसे साथियों से इस प्रकार से संवाद मैं लगभग 20-22 साल से कर रहा हूं। पहले मुख्यमंत्री के रूप में करता था और अब प्रधानमंत्री के रूप में कर रहा हूं। उसके कारण एक प्रकार से कुछ मैं आपसे सीखता हूं और कुछ अपनी बातें आप तक पहुंचा पाता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का आयोजन रूटीन प्रक्रिया नहीं है मैं इसे विशेष समझता हूं। विशेष इसलिए क्योंकि आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है, तब हम इस समारोह को कर रहे हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि तेज गति से बदलती दुनिया में समय के अनुसार चलने की सलाह दी और तीन लक्ष्य गिनाए। उन्होंने कहा हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में है और हमारे सामने तीन लक्ष्य हैं। पहला देश में सामान्य से सामान्य मानवी के जीवन में बदलाव आए, उसके जीवन में सुगमता आए और उसे इसका एहसास भी हो। दूसरा आज हम कुछ भी करें उसको वैश्विक सन्दर्भ में करना समय की मांग है ओर तीसरा व्यवस्था में हम कहीं पर भी हों लेकिन जिस व्यवस्था से हम निकले हैं उसमें हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है देश की एकता और अखंडता।
Deewan Singh
Editor