नई दिल्ली। आज पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गये। घायलों में से तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताय जा रहा है कि इस हादसे के चलते छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना सुबह 6.40 बजे एक्सप्रेसवे पर पुणे से मुंबई की ओर जाने वाली लेन में हुई है। इस हादसे में दो ट्रक, एक कंटनेर, दो कार और एक टेम्पो आपस में टकराए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और सभी गाड़ियों को किनारे कर एक घंटे तक बंद रहे रूट को चालू करवाया। इस दुर्घटना में गौरव खरात (36), सौरभ तुलसी (32), सिद्धार्थ राजगुरु (31) और एक अन्य की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रहा कंटनेर टायर पंचर होने के बाद बीच सड़क में रुक गया। पीछे से आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर इससे टकरा गई। जिसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी और इसके बाद एक-एक करके कार, टेम्पो और ट्रक की टक्कर हुई। हालांकि सबसे ज्यादा छोटी गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
Deewan Singh
Editor