नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब पर विवाद मामले के बीच बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के दो और आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं शिवमोगा में लगाए गए कर्फ्यू को 25 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर शिवमोगा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल पहरा दे रहे हैं। राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हत्या व हिंसा को लेकर शिवमोगा के दो थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मिंयों की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोटे व डोड्डापेट पुलिस थानों के प्रदर्शन का आडिट करने की जरूरत है। हम यह देखेंगे कि पिछले पांच सालों से इन थानों में कितने पुलिसकर्मी पदस्थ हैं और वे इन आठों गिरफ्तार आरोपियों पर कैसे नजर रखते थे, जबकि उनका बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। इन घटनाओं को लेकर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीआईजी पूर्वी क्षेत्र डॉ. के. त्यागराजन ने कहा कि शहर में हालात नियंत्रण में है और तेजी से सुधर रहे हैं। पर्याप्त बल तैनात किया गया है। केएसआरपी और आरएएफ की 20 बटालियनें तैनात की गई हैं। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया, ताकि जनसामान्य में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल किया जा सके।
Deewan Singh
Editor