नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बता दें कि अभी हाल ही में सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से वह अस्वस्थ चल रही हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी को पेट में शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें जांच के लिए भर्ती कराया गया है।
आपको यह भी बता दें कि कुछ महीने पहले भी उन्हें पेट में शिकायत के चलते गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ समय पहले वो इलाज के लिए विदेश भी गई थीं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी अपनी खराब तबीयत के चलते वो सक्रिय नहीं रही थीं। 2016 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक रोड शो के बीच भी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें रोड शो बीच में ही रोकना पड़ा था।
गौरतलब है किं कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोनिया और राहुल गांधी को समन भेजा है। पहले उन्हें 8 जून को पेश होना था, लेकिन कोरोना होने के कारण यह समय सीमा बढ़ा दी गई है।
Deewan Singh
Editor