पश्चिमी नेपाल में भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप माप केंद्र के मुताबिक, आज दोपहर 2:40 बजे बझांग जिले के तालकोट के पास रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसके आधे घंटे से भी कम समय बाद पश्चिमी नेपाल में दूसरा भूकंप आया.
भूकंप विज्ञानी डॉ. लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप दोपहर 3:06 बजे आया, जिसका केंद्र बझांग जिले के चैनपुर में था।
इससे पहले, 2:40 मिनट पर राष्ट्रीय भूकंप माप केंद्र ने बताया कि बझांग जिले के तालकोट के पास 5:3 तीव्रता का भूकंप आया था
तस्वीरों से जानिए की किस प्रकार रहा भूकंप का प्रकोप।