CAA के विरोध से चर्चा में आया शाहीन बाग़ एक बार फिर सुर्ख़ियों में है जहां आज MCD द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी टीम पहुंची लेकिन लोगों के विरोध के बाद कार्रवाई रोक दी गई। साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी, CPI(M)) की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई भी आज ही के दिन हो सकती है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी, CPI(M)) ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है, CPI(M) के वकील ने आज सीजेआई (CJI) के समक्ष याचिका का उल्लेख करते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की है। CPI(M) की ओर से याचिका कल दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है। जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में पहले ही कई बिल्डिंग गिराई जा चुकी है। याचिका में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम अत्यधिक अवैध और अमानवीय है।
Deewan Singh
Editor