दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, पालम हवाईअड्डे पर तीनो सेनाओं के सीडीएस(चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत को श्रध्दांजलि देने पहुंचे। बुधवार को एक विमान हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पूरा देश शोकाकुल अवस्था में डूब गया था।
रक्षामंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी श्रद्धांजली अर्पित करी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनो सेनाध्यक्षों ने बिपिन रावत, मधुलिका रावत और अपनी जान गवाने वाले 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करी।
भारतीय सेना के अनुसार बिपिन रावत के कामराज मार्ग स्थित घर पर आम जनता शुक्रवार, प्रातः 11 से 12:30 बजे तक सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन कर सकेगी।