नई दिल्ली। दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्ड समाज एवं भाजपा उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ द्वारा कल दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर क्षेत्र में बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का भव्य स्वागत किया जायेगा। जानकारी देते हुए भाजपा उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी देवेन एस खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष आदेश गुप्ता, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी, महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, महामंत्री दिनेश सिंह, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, प्रभारी अर्जुन सिंह राणा, विनोद बछेती बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ के संयोजक हरेन्द्र डोलिया करेंगे। बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भारी मात्रा में पहुंचेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
Deewan Singh
Editor