रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। यही नही इन नियमो को आरबीआई की तरफ से प्रभावी भी किया जा चुका है। जिसके तहत मैच्योरिटी पूरी होने के बाद यदि आप अपनी राशि के लिए क्लेम नहीं करते हैं तो आपको इस पर कम ब्याज मिलेगा. यह ब्याज एफडी नहीं बल्कि सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा।
आरबीआई (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम में बदलाव किया है जिसमे मैच्योरिटी पूरी होने के बाद क्लेम न करने पर सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा, फिलहाल बैंकों की तरफ से 5 से 10 साल वाली FD पर 5 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। वहीं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें 3 से 4 प्रतिशत तक हैं। ये नियम सभी तरह के बैंकों पर लागू किये जायेंगे।