भारत में लगातार कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ रही है। खबर लिखे जाने तक 139.70 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़े प्रस्तुत किए इनके मुताबिक,”पिछले 24 घंटों में 70 लाख डोज़ लगने के बाद अब भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 139.70 करोड़ से अधिक हो गया है और जल्द 140 करोड़ होने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटों में 6,960 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संचयी संख्या बढ़कर 3,42,08,926 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास 15,000 से कम दैनिक नए मामलों की प्रवृत्ति को जारी रखते हैं जो पिछले 56 दिनों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। बता दे कि पिछले 24 घंटे में 7,495 नए मामले सामने आए हैं।”
आगे मंत्रालय ने बताया,”देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,05,775 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.86 करोड़ (66,86,43,929) संचयी परीक्षण किए हैं जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 39 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.62% बताई गई। पिछले 80 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 115 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।