ओडीशा के बहरामपुर में एक वर-वधु के जोड़े ने संविधान पर अपनी शादी की कसमें खाई और विवाह संपन्न किया।
क्या है मामला?
29 वर्षीय विजय कुमार और 26 वर्षीय श्रुति ने अपनी शादी में हिंदू रीति रिवाज़ों के बजाय भारत के संविधान को साक्षी मानकर शादी की कसमें खाई। दूल्हे विजय कुमार के पिता D Mohan Rao ने बताया कि 2019 में भी उनके बड़े बेटे ने ऐसे ही शादी करी थी।
इसके बाद वैवाहिक जोड़े ने रविवार को एक ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान भी किया और यह कसम खाई कि वे अंगदान भी करेंगे। बताया जा रहा है की वैवाहिक जोड़े की प्रार्थना पर शादी में आए कई मेहमानों ने भी रक्तदान किया और यह कसम खाई कि अपने अंग, दान करेंगे।
मिस्टर राव जो एक रिटायर्ड सरकारी अफसर है,ने बताया,” संविधान भारत के हर नागरिक के लिए एक पवित्र ग्रंथ के समान है और यह आवश्यक है की हर किसी को इसके सिद्धांत का पता होना चाहिए।”