अगर आज आने वाले दिनों में आप कुछ बैंक का काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। बता दें कि आने वाले 3 दिनों में देश का हर सरकारी बैंक बंद रहेगा क्योंकि कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी और फिर उसके अगले वाले दिन के बाद रविवार आएगा।
क्या है मामला?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (United Forum of Bank Union) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है की सरकार द्वारा निजीकरण की प्लॉनिंग चल रही है और इसी को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन हड़ताल करने का आव्हान दिया है। बता देंगे कि इस बैंक यूनियन के अंतर्गत बैंकों के कई यूनियन आते हैं इसीलिए इस हड़ताल का राष्ट्रव्यापी असर पड़ना लाजमी है।