नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लग गई है. यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 लागू कर दिया गया है. शहर में हवा लगातार खराब हो गई है. हवा का AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. हालांकि, सेंट्रल विस्टा जैसे विशेष प्रोजेक्ट इस रोक से बाहर रखे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, एनसीआर मे ईंट-भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर साइट, खनन का काम बंद होगा. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को वही काम करने की सलाह दी गई है.
CAQM ने हवा की धीमी रफ्तार और लगातार बढ़ती पराली जलाने की घटनाओं को गिरती हवा की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठहराया है. CAQM का अनुमान है कि 30 अक्टूबर तक दिल्ली और आस पास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी. साथ ही अनुमान लगाया गया है कि 31 अक्टूबर के बाद हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब होगी, जो 7 नवंबर तक गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में रहेगी.
सरकार ने पाबंदियों को तुरंत किया लागू
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें. इन पाबंदियों में निर्माण और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगेगी. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी.
गाड़ियों पर भी लग सकता है प्रतिबंध
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि अधिकारी वायु गुणवत्ता के खराब होने के मद्देनजर एनसीआर में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाले फॉर व्हीलर गाड़ियों पर रोक लगा सकते हैं. दिल्ली में 24 घंटों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक अपराह्न चार बजे 397 था जो जनवरी के बाद से सबसे खराब स्तर है. इसके पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 312, मंगलवार को 302, बुधवार को 271 और गुरुवार को 354 था.
इन श्रेणियों में होता है वायु प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.