प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक को संबोधित किया। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों, मीडिया हस्तियों, आध्यात्मिक नेताओं, कलाकारों और फिल्म हस्तियों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित राष्ट्रीय समिति के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। सचिव संस्कृति श्री गोविंद मोहन ने आजादी का अमृत महोत्सव की गतिविधियों की समीक्षा पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा,” हम आजादी का अमृत महोत्सव एक ऐसे वक्त पर मना रहे हैं जब सारी दुनिया कोरोना के प्रकोप से जूझ रही है और हम भी इससे अछूते नहीं हैं। इस महामारी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और पुराने मिथकों को तोड़ा है जिससे कोविड के बाद वाली दुनिया में भारत अग्रणी होगा। जैसे हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वैसे ही हमें इस बात पर भी बल देना होगा कि कैसे भारत इस सदी में अग्रणी भूमिका निभाएं जिससे हम कोविड के बाद दुनिया मैं अपनी जगह स्थापित करेंगे।”
प्रधानमंत्री modi ने इस बात को याद दिलाया कि यह सदी एशिया की है और एशिया में भारत का कद कैसा रहेगा इस पर हम सभी को विचार करना है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि जैसे हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वैसे ही 2047 की भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा।