दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में 1600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में संक्रमण दर 26 प्रतिशत के ऊपर दर्ज की गई।
गुरुवार को दिल्ली में 19 अप्रैल की तुलना में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। राजधानी में कुल 1603 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3 मरीजों की भी हुई। खास बात है कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना 6 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर भी 28 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि बुधवार को 24 घंटे में 1767 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। बड़ी बात है कि दिल्ली में कोरोना के 6 मरीजों की मौत हुई थी। 19 अप्रैल को संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही। ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली में मंगलवार की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोविड के 1537 नए मामले सामने आए थे।